Monday, October 3, 2016

एडवोकेट का पंजीकरण JULY 2010 के बाद का है उन्हें BCI का DECLARATION FORM

जिन एडवोकेट का पंजीकरण JULY 2010 के बाद का है उन्हें BCI का DECLARATION FORM भरना है ये फार्म उ.प्र.बार कौंसिल की वेबसाइट www.upbarcouncil.com पर ONLINE भरना है तथा PRINT BAR ASSOCIATION से SIGN कराकर BCUP को 30-10-16 से पूर्व भेजना है ये सूचना अपने परिचित अधिवक्ता को भी देने का कष्ट करे ।



आपका 
कृष्ण मनोहर तिवारी
अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद
मो०-9807858510

Sunday, June 26, 2016

Law Clerk (Trainee)HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

ADVERTISEMENT

ADV. NO.- 01/ Law Clerk (Trainee)/16 LAST DATE: 30.06.2016 Till 5.00 P.M.
Application are invited from all eligible candidates for the tenure post of ''Law Clerk (Trainee)'' in the establishment of High Court, Allahabad/Lucknow Bench carrying a fixed honorarium of Rs. 12500/- with no Dearness and/or any other allowances and also without any other perquisite such as residential accommodation etc. The engagement shall be purely contractual for a fixed term of one year. However, the term may be terminated at any time, without any notice.
Number of Vacancies: 95

Essential Qualifications:

  1. Three Years Professional/Five Years Integrated Degree in Law from any Law College or recognized University throughout the country. Applications shall be accepted from such 'Law Graduates' who have not started practice as an advocate or engaged in any other profession or vocation/service. Those who have appeared in LL.B. (Final) in 2015-16 Examination and are awaiting results may also apply. Law graduates having scored not less than 55% marks in their LL. B examination are only eligible to apply for Law Clerks (Trainee). They will be required to submit their final mark sheet of LL.B Examination at the time of interview, which may be held in the first week of August, 2016.
  2. Computer knowledge, i.e., Data Entry, Word Processing and Computer

Operations. Age Limit:
The Candidates must have attained the minimum age of 21 years and must not have attained the age of more than 26 years as on 01.07.2016.
Selection Procedure:

For making selection, competence would be judged on the basis of the interview only, which will be held only at Allahabad . The candidates for interview will be called only after screening. No T.A. will be payable for attending the interview.

Nature of work:

The successful candidates will be attached with Hon'ble Judges and shall discharge duties under directions of Their Lordships. Basically the Law Clerk (Trainee) will be required to carry out search and research on legal points and principles as desired by the Hon'ble Judge with whom he/she remains attached. He/she shall assist the Hon'ble Judge in searching out case law, articles, papers and other relevant material







required by the Hon'ble Judges in discharge of judicial as well as administrative work. Besides attending the Chambers of Hon'ble Judges, the Law Clerk (Trainee) may also be asked to be present in Court during hearing of the arguments,
take down or prepare notes in Court. The research work assigned to Law Clerk may include performing legal research, drafting memorandums and opinion, comments on statutes, relevant to questions of law. Assistance from the Law Clerk may also be taken in proper maintenance of the case files. Assistance in administrative functioning of the Judge shall also be desirable which shall include maintaining of administrative files, preparation of research of academic papers, maintaining record of judgments, the points of law decided in various judgments by a Judge, maintenance of records of administrative correspondence etc.
Apart from the above mentioned duties and responsibilities enumerated above, the Law Clerk (Trainee) shall perform any other duty as assigned by the Judge concerned with regard to his judicial and administrative functions. The nomenclature ''Law Clerk (Trainee)'' makes it abundantly clear that they shall be imparted training with regard to procedure and substantive law to assist the Hon'ble Judges in discharging their judicial and administrative functions. The Law Clerk (Trainee) will also be provided the schedule of training and the details of the nature of job, which they have to perform during their year of engagement. Specific assignments shall be given by the Judge with whom they are attached.

Restriction on Practice:

Law Clerk (Trainee) from the date of termination of his engagement as Law Clerk (Trainee) shall not appear in any case handled by the Hon'ble Judge(s) with whom he or she had remained attached, irrespective whether he had or not worked on that case during the period of his engagement. The candidates shall furnish an undertaking to the above effect on proforma prescribed herein after.

Other Conditions of Engagement:

The Law Clerks (Trainee) shall be governed by such rules of attendance, leave and other related matters as might be prescribed from time to time by Hon'ble the Chief Justice, High Court of Judicature at Allahabad.

Period of Engagement:

The engagement shall be for a fixed term of one year only from the first date fixed for joining, which may be terminated without notice at any time.

Martial Status:

A candidate having more than one spouse or married to such a person who already had a living legally wedded wife/husband, will not be eligible.







Disqualification:

(1)   A candidate involved in any kind of criminal case whether convicted or charge-sheeted shall be barred from applying for the above post.
(2)    Those who have already worked as Law Clerk (Trainee) will not be eligible to apply again.
How to Apply ?

1.    The application forms can be purchased from the counter in the High Court of Judicature at Allahabad and at it's Lucknow Bench on payment of Rs. 300/- in cash. The application forms are also available on the web site (www.allahabadhighcourt.in ) and may be downloaded and used subject to payment of application form of Rs. 300/- to be paid through bank draft drawn in favour of Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad.

2.    The application form along with one duly attested copy of High School Mark Sheet, High School Certificate in proof of age/date of birth, Intermediate Mark Sheet, Intermediate Pass Certificates, Graduation/Post Graduation Mark Sheets and Certificates and testimonials regarding Extra Curricular Activities and Computer Knowledge along with two self addressed envelope (size 5''x10'') each bearing postage stamps worth Rs. 40/- should be sent to the Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad either by Speed Post, Registered Post with AD or through Courier.

Sd/-

(Dinesh Kumar Singh)
REGISTRAR GENERAL
17.05.2016








Tuesday, May 12, 2015

सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2015

सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2015
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि:- 25 मई, 2015
आवेदन  स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि :- 29 मई, 2015
विशेष सूचना  (क) ''बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा करने की ही दशा में उनका आवेदन स्वीकार होगा। यदि निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद किसी बैंक में शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं होगा। निर्धारित अन्तिम तिथि तक शुल्क बैंक में जमा करना तथा निर्धारित अन्तिम तिथि तक आवेदन ‘Submit’ करने का दायित्व अभ्यर्थी का है। यह भी सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा शुल्क से कम अथवा अधिक जमा की गई धनराशि भी किसी भी दशा में वापस नहीं की जायेगी। (ख) आनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित कालम में अपना मोबाइल नं0 देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा। इसी मोबाइल नं0 पर आयोग द्वारा भविष्य में सभी सूचनाएं/निर्देश/ OTP (One Time password) एस एम एस द्वारा दिए जायेगें।
आन-लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना
   यह विज्ञापन आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु 'आन-लाइन' आवेदन पद्धति (ON-LINE APPLICATION SYSTEM) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अतएव अभ्यर्थी आन-लाइन आवेदन ही करें।
''आन-लाइन आवेदन'' करने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नलिखित निर्देशों को भलीभाँति समझ लें और तद्नुसार आवेदन करें:-
1- आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर “ALL NOTIFICATIONS/ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर ON-LINE  ADVERTISEMENT स्वत: प्रदर्शित होगा, जिसमें निम्नलिखित तीन भाग हैं :-
   (i). User Instructions
   (ii). View Advertisement
   (iii). Apply
         उन समस्त विज्ञापनों की सूची प्रदर्शित होगी जिनमें ''आन-लाइन आवेदन पद्धति'' लागू है। User Instruction में अभ्यर्थियों को आन-लाइन फार्म भरने से सम्बन्धत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। अभ्यर्थी इनमें से जिस विज्ञापन को देखना चाहें, उसके सामने “View Advertisement” को Click करें। ऐसा करने पर पूरे  विज्ञापन के साथ आन-लाइन आवेदन की प्रकिया से सम्बन्धित Sample Snapshosts  भी प्रदर्शित होंगे। आनलाइन आवेदन हेतु “Apply” पर Click करें।
''आन-लाइन आवेदन'' करने का कार्य निम्नांकित तीन स्तरों पर किया जायेगा:-
प्रथम स्तर- Apply click करने पर परीक्षा के सापेक्ष ‘Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा तथा ‘Candidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा। Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन Click करने से प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा। तत्पश्चात् ‘Candidate Registration Acknowledgement’  प्रदर्शित होगा, जिसे Print बटन पर click करके मुदित किया जा सकेगा।
द्वितीय स्तर- परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु दो विकल्प प्राप्त होंगे जो E-Challan तथा I-Collect के रूप में होंगे, जिसको स्टेट बैंक आँफ इण्डिया अथवा पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों के पास दोनों में से किसी बैंक में Net Banking की सुविधा उपलब्ध हो, वे I-Collect  के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। E-Challan अथवा I-Collect का विकल्प चुनने पर Examination fees payment details प्रदर्शित होगा। E-Challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु बैंक का चयन करने पर सम्बन्धित बैंक का E-Challan SBI/PNB जिसमें Candidate's Registration No., Name, Date of Birth तथा Fee Amount मुदित होगा।
         -चालान के साथ (चालान में जिस बैंक का नाम मुदित है और जिसका चयन अभ्यर्थी द्वारा स्वत: प्रस्तर-1 में किया गया है) उक्त बैंक की किसी शाखा में जाकर निर्धारित धनराशि (ई-चालान में मुदित होगी) जमा करके ई-चालान की एक प्रति बैंक से प्राप्त करनी होगी तथा इसे अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। बैंक द्वारा अभ्यर्थी को वापस की गयी ई-चालान की प्रति में बैंक द्वारा  “Transaction ID/Journal No.” और दिनांक अंकित किया जायेगा जिसका उपयोग तृतीय स्तर पर आवेदन करते समय अभ्यर्थी को करना होगा।
तृतीय स्तर- बैंक में शुल्क जमा करने के दिनांक के बाद, दो दिन छोड़ कर, अग्रेतर कार्य दिवस में (अपरान्ह 2.00 बजे के पश्चात) अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित “Submit Application Form” को Click करने पर प्रदर्शित फार्मेट में आन लाइन सूचनायें भरनी होंगी तथा फोटो और हस्ताक्षर स्क्रैन करके अपलोड करना होगा। अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज (साइज का उल्लेख आन लाइन आवेदन में निर्धारित स्थान पर होगा।) में ही स्कैन करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम और आवक्ष (Chest) तक होनी चाहिये। यदि फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके upload नहीं किया जाता है तो आवेदन पत्र को आन लाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा। फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने की प्रकिया परिशिष्ट-1 में दी गई है। आवेदन प्रारूप पर सभी प्रविष्टियां अंकित करने के बाद “View application form” को click करके अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को देख लें कि सभी सूचनायें सही-सही भरी गई हैं और पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद ही आन-लाइन आवेदन आयोग को प्रेषित करने हेतु “Submit” बटन को Click  करें। अभ्यर्थी द्वारा समस्त सूचनायें सही-सही निर्देशानुसार आन-लाइन फार्मेट में भरकर आवेदन जमा करने की निर्धारित अन्तिम तिथि तक “Submit” बटन को Click  करना आवश्यक है, यदि अभ्यर्थी द्वारा “Submit” बटन को Click  नहीं किया जायेगा तो आवेदन आयोग कार्यालय को प्राप्त नहीं होगा, जिसका दायित्व अभ्यर्थी का होगा। “Submit” बटन को Click  करने के पश्चात आवेदन का प्रिन्ट आउट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें। किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट आउट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी  को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
2- एक बार आवेदन “Submit” करने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
3- आवेदन शुल्क: आन लाइन आवेदन के ‘Candidate Registration’  का प्रारूप भरने पर ई-चालान का प्रिन्ट आउट अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे, जिसमें दो प्रतियाँ होंगी। उक्त ई-चालान के माध्यम से ही अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक अथवा पंजाब नेशनल बैंक, जिसका ई-चालान अभ्यर्थी ने प्रिन्ट किया है, की किसी शाखा में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करेंगे। E-Challan/I-collect के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से जमा शुल्क स्वीकार नहीं होगा। प्रारम्भिक परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार हैं:-
(i) अनारक्षित (सामान्य) - परीक्षा शुल्क रू0 100/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग मात्र रू0 125/-
(ii) अन्य पिछड़ा वर्ग - परीक्षा शुल्क रू0 100/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग मात्र रू0 125/-
(iii) अनुसूचित जातिपरीक्षा शुल्क रू0 40/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग मात्र रू0 65/-
(iv) अनुसूचित जनजाति - परीक्षा शुल्क रू0 40/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग मात्र रू0 65/-
(v) विकलांग श्रेणी -    परीक्षा शुल्क NIL + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग मात्र रू0 25/-
(vi) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित- क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखित अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
(vii)                 भूतपूर्व सैनिक -      क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखित अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
(viii) महिला -         क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखित अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
4- ऐसे अभ्यर्थी, जो उ.प्र. लोक सेवा आयोग से प्रतिवारित किये गये हैं तथा उनकी प्रतिवारण अवधि समाप्त नहीं हुयी है, उनका Basic Registration स्वीकार्य नहीं होगा। यदि प्रतिवारण सम्बन्धी तथ्यों को छिपाकर आवेदन कर भी देते हैं तो भविष्य में किसी भी स्तर पर यह तथ्य प्रकाश में आने पर न केवल इस परीक्षा हेतु उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा वरन् उन्हें समस्त आगामी परीक्षाओं /चयनों से प्रतिवारित करने /प्रतिवारण अवधि बढ़यो जाने के बारे में आयोग द्वारा विचार किया जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस सम्बन्ध में अपने आवेदन में किया गया दावा सत्य नहीं पाये जाने पर आयोग द्वारा उन्हें प्रश्नगत परीक्षा तथा भविष्य में आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं/चयनों से प्रतिवारित करने की कार्यवाही तथा अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
5. सबमिट किये गये आवेदन में यदि अभ्यर्थी कोई संशोधन करना चाहते हैं तो निर्धारित शुल्क के साथ अन्तिम तिथि तक वे दूसरा आन लाइन आवेदन संशोधित सूचना के साथ 'आन-लाइन' Submit कर सकते हैं। पहले आवेदन में जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं किया जायेगा और उसका समायोजन अन्य आवेदन में भी नहीं होगा। अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन submit करने की दशा में अभ्यर्थी जिस रजिस्ट्रेशन नम्बर के प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उसी रजिस्ट्रेशन नम्बर का आवेदन पत्र अंतिम रूप से मान्य होगा। शेष सभी आवेदन पत्र निरस्त माने जायेंगे।



6. उ0प्र0 लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2015 में प्रवेश के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु इस विज्ञापन के परिशिष्ट-2 में उल्लिखित जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करेंगे। चयन मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा)  तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर होगा। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि तथा केन्द्र की सूचना ई- प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी। अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या के अनुसार जिला/केंद्रों की संख्या घटाई/बढ़ाई जा सकती है।  
7. रिक्तियों की संख्याः- वर्तमान में रिक्तियों की संख्या 372 है। जिनका विवरण निम्नवत् है:-
कुल पदों
की संख्या
अनारक्षित
उ0 प्र0 के अनु0 जाति
उ0 प्र0 के अनु0  जनजाति
उ0 प्र0 के अ0 पि0 व0
उ0 प्र0 के
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के
आश्रित हेतु
उ0 प्र0 के
अक्षम/विकलांग अभ्यर्थियों हेतु
उ0 प्र0 की
महिलाओं हेतु
372
 229
  55
   -
  88
  07
   11
(03  O.A
04   P.B.
04   P.D.)
 74

अभ्युक्ति- विशेष परिस्थितियों में शासन के अनुरोध पर रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
पद का स्वरूपः- राजपत्रित वेतनमान:- रू0 9300 - रू0 34800/- ग्रेड वेतन:- 4800/-
8. आरक्षण:- 0प्र0 की अनुसूचित जातियों/0प्र0 की अनुसूचित जन जातियों/0प्र0 के अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण विद्यमान शासकीय नियमों के अनुसार दिया जायेगा। इसी प्रकार क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत आने वाली श्रेणियों, यथा-0प्र0 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित/ 0प्र0 की महिला अभ्यर्थियों को भी विद्यमान अद्यतन शासकीय नियमों के अनुसार रिक्तियां बनने पर आरक्षण अनुमन्य होगा।
नोट:- (1) आरक्षण/आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबंधित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन के परिशिष्ट-3 में मुदित तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाय तब वे उसे आयोग को प्रस्तुत करें। (2) उ0प्र0 के आरक्षित श्रेणी के सभी अभ्यर्थी आवेदन में अपनी श्रेणी/उप श्रेणी अवश्य अंकित करें। (3) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी/आयु सीमा में छूट का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी, दी जायेगी। (4) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, पीएच तथा महिला अभ्यर्थियों को, जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं है, ऐसे अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी माने  जायेंगे। महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। अभ्यर्थियों द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में अपने आवेदन में पात्रता तथा आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु जिस श्रेणी/उपश्रेणी का दावा किया गया है, उसके समर्थन में समस्त वांछित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। अन्यथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के रूप मंे उनका दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
9. आपात कमीशन प्राप्त/अल्पकालिक कमीशन प्राप्त अधिकारियों की पात्रता शर्तें:- (केवल आयु में छूट हेतु) आपात कमीशन प्राप्त/अल्पकालिक कमीशन प्राप्त अधिकारी, जो सेना से अवमुक्त नहीं हुये हैं किन्तु जिनकी सैन्य सेवा में पुनर्वास के लिए वृद्धि की गई है, भी इस परीक्षा के लिए़़ शासनादेश संख्या-22/10/1976 -कार्मिक-2-85, दिनांक 30 जनवरी, 1985 के अनुसार निम्नलिखित शर्तों पर आवेदन कर सकते हैं :- (1) ऐसे आवेदकों को थल सेना/नौ सेना/वायु सेना के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनकी सेवा में वृद्धि पुनर्वास के लिये की गयी है और उनके विरूद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित नहीं है। (2) ऐसे आवेदकों को यथा समय यह लिखित अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी कि आवेदित पद के लिये चुन लिये जाने पर वे अपने को सैन्य सेवा से तत्काल अवमुक्त करा लेंगे। आपात/अल्पकालिक कमीशन प्राप्त अधिकारी को यह सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, यदि (क) उसे सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त हो गया हो। (ख) वह त्याग पत्र देकर सेना से अवमुक्त हुआ हो। (ग) वह सेना से कदाचार अथवा शारीरिक अक्षमता के कारण अवमुक्त हुआ हो। आवेदन पत्र Submit करने की अंतिम तिथि तक पात्रता की सभी शर्तें पूर्ण होना अनिवार्य है।
10. वैवाहिक प्रास्थिति:- ऐसे विवाहित पुरूष अभ्यर्थी, जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी हो तथा महिला अभ्यर्थी जिन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है जिसकी पहले से ही एक पत्नी हो, पात्र नहीं होंगे, जब तक कि महामहिम राज्यपाल ने उक्त शर्त से छूट प्रदान न कर दी हो।
11. शैक्षिक अर्हतायें:-  आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि अवश्य धारित करना चाहिए।
2. अधिमानी अर्हता: अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा जिसने:-
(एक) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो, या
(दो) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ''बी'' प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
12. आयु सीमा:- (1) अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2015 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए ओैर उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1975 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1994 के बाद का नहीं होना चाहिए। विकलांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1960 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
(2) अधिकतम आयु सीमा में छूट:- (क) उ0प्र0 के अनुसूचित जाति, उ0प्र0 के अनुसूचित जन जाति, उ0प्र0 के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों, उ0प्र0 के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडि़यों तथा उ.प्र. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। यह छूट केवल उ0प्र0 के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही अनुमन्य होगी अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1970 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। (ख) उ0प्र0 के समाज के विकलांग अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचित/चिन्हित पदों की उपलब्धता की स्थिति में अधिकतम आयु सीमा 15 वर्ष अधिक होगी। (ग) उ. प्र. के आपात कमीशन प्राप्त अधिकारियों/अल्पकमीशन प्राप्त अधिकारियों/भूतपूर्व सैनिकांे के लिए जिन्होंने सेना में 05 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी परन्तु आरक्षण देय नहीं होगा। स्व. संग्राम सेनानी के आश्रितों को उच्च आयु सीमा में कोई छूट अनुमन्य नहीं है।
13. मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के सम्बन्ध में कतिपय सूचनायें- (1) प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य (लिखित परीक्षा) में सम्मिलित किए जायेंगे, जिसके लिए आयोग के निर्देशानुसार सफल अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करना होगा एवं सामान्य अभ्यर्थियों, उ.प्र. के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों तथा उ. प्र. के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू0 200/-  एवं आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/-, योग रू0 225/- तथा उ0प्र0 के अनुसूचित जाति/उ0प्र0 के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा शुल्क रू0 80/- एवं आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क  रू0 25/- योग रू0 105/- निर्धारित है। क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत आने वाले उ0प्र0 के विकलांग अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है परन्तु उन्हें आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- मात्र देना होगा। उ0प्र0 के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा उ0प्र0 के सेना के अवमुक्त अधिकारी/सैन्य वियोजित कर्मचारी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी/उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थी, जिस मूल श्रेणी से सम्बन्धित होंगे, उन्हें उसी वर्ग/श्रेणी हेतु शुल्क जमा करना होगा। (2) अभ्यर्थी सावधानी पूर्वक नोट कर लें कि मुख्य परीक्षा में वे उसी अनुक्रमांक पर परीक्षा में बैठेंगे जो उन्हें प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आवंटित किया गया है। (3) मुख्य परीक्षा हेतु तिथियां तथा परीक्षा केन्द्र बाद में आयोग द्वारा निर्धारित किए जायेंगे, जिसकी सूचना ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी। (4) केवल वही अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आहूत किये जायेंगे जो मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) के आधार पर सफल घोशित होंगे। (5) अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पूर्व निर्धारित आवेदन पत्रादि भरना होगा। (6) मूल प्रमाण पत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी, उस समय अभ्यर्थियों को दो फोटोग्राफ अपने विभागाध्यक्ष अथवा उस संस्था के प्रधान द्वारा, जहां उन्होंने अन्तिम शिक्षा पायी हो अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित तथा दो सादे फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करना होगा। (7) केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सेवायोजक का सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (8) मुख्य परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
नोट:-  अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) के आवेदन पत्रों में किये जाने वाले समस्त दावों की पुष्टि में प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। यदि वे समस्त दावों की पुष्टि में प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करते हैं तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
14. अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अनुदेशः- (1) उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के निर्णय के अनुसार किसी भी अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र में गलत तथ्यों को, जिनकी प्रमाण पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती है, देने पर आयोग की प्रश्नगत परीक्षा तथा अन्य समस्त परीक्षाओं एवं चयनों से अधिकतम 05 वर्षों तक प्रतिवारित किया जा सकता है। (2) आयोग कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त हो जाने के पश्चात् अभ्यर्थियों की श्रेणी, उपश्रेणी, जन्मतिथि आदि में परिवर्तन अनुमन्य नहीं है। इस सम्बन्ध में त्रुटि सुधार/संशोधन हेतु कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। (3) हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि  ही मान्य होगी। अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा का प्रमाण पत्र संलग्न  करना होगा। जन्मतिथि हेतु उक्त प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई अभिलेख मान्य नहीं होगा तथा उक्त प्रमाण पत्र संलग्न न करने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। (4) मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को शैक्षिक योग्यताओं के सम्बन्ध में किये गये दावों की पुष्टि में अंकपत्र, प्रमाण पत्र एवं उपाधि की स्वतः प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगा। दावों की पुष्टि में प्रमाण पत्र/अभिलेख संलग्न न करने पर अथवा प्रमाण पत्र/अंक पत्र स्वतः प्रमाणित न होने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। (5) समाज के विकलांग अभ्यर्थियों को उ0प्र0 लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों) के लिए आरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 1997 की धारा-2 में उल्लिखित विकलांगता से ग्रस्त होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र यथा संशोधित सपठित शासनादेश दिनांक 03 फरवरी, 2008 जो निर्धारित प्रारूप पर विकलांगता प्रमाण पत्र देने हेतु सक्षम चिकित्साधिकारी/विशेषज्ञ द्वारा निर्गत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हों, प्रस्तुत करने पर शासन द्वारा चिन्हित किए गये पदों पर ही आरक्षण का लाभ अनुमन्य होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक भूतपूर्व सैनिकों को सैन्य सेवा से अवमुक्त होना आवश्यक है। (6) परीक्षा की तिथि, समय तथा केन्द्रों आदि के सम्बन्ध में अनुक्रमांक सहित ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को आवंटित केन्द्र पर ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केन्द्र परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा तथा इस सम्बम्ध में कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। (7) जो अभ्यर्थी कालान्तर में अर्ह नहीं पाये जायेंगे, उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा और मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु उनका कोई दावा मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन के सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अन्तिम होगा। (8) आवेदन पत्र में जन्म तिथि का उल्लेख न करने पर, त्रुटिपूर्ण जन्मतिथि अंकित करने पर, अधिवयस्क या अल्पवयस्क होने पर, न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारित न करने पर, आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद आवेदन पत्र प्राप्त होने पर, आवेदन पत्र के घोषणा पत्र के नीचे हस्ताक्षर न करने पर आवेदन पत्र/अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। (9) आयोग, आवेदन पत्र की सरसरी जांॅच पर अभ्यर्थियों को औपबन्धिक प्रवेश दे सकते हैं, किन्तु बाद में किसी भी स्तर पर यह पाये जाने पर कि अभ्यर्थी अर्ह नहीं था, अथवा आवेदन पत्र प्रारम्भिक स्तर पर ही स्वीकार करने योग्य नहीं था, उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा ओैर यदि संस्तुत भी कर दिया गया हो तो आयोग की संस्तुति वापस ले ली जायेगी। (10) कदाशय अर्थात परीक्षा भवन में नकल करने, अनुशासनहीनता, दुव्र्यवहार तथा अन्य आवंछनीय कार्य करने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। इन अनुदेशों की अवहेलना करने पर अभ्यर्थी को इस परीक्षा तथा भविश्य में होने वाली अन्य समस्त परीक्षाओं/चयनों से प्रतिवारित किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा। (11) आयोग से सभी पत्राचार में परीक्षा का नाम, विज्ञापन संख्या, रजिस्ट्रेशन नम्बर, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, पिता/पति का नाम तथा अनुक्रमांक (यदि दिया गया हो) का उल्लेख अवश्य होना चाहिए। (12) नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियमों में अपेक्षित स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। (13) प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु रिक्तियों के लगभग 18 गुना तक अभ्यर्थी सफल घोषित किये जायेंगे तथा मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु लगभग 3 गुना तक अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे। (14) ऐसे अभ्यर्थी जो अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं,  इस परीक्षा में आवेदन न करें, क्योंकि वे पात्र नहीं हैं। (15) अभ्यर्थी उत्तर पत्रक को भरने में केवल काले बाल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें। पेंसिल या किसी अन्य पेन का प्रयोग कदापि न करें। (16) उत्तर पत्रक में अभ्यर्थी द्वारा सही सही सूचनाएं काले बाल प्वाइन्ट पेन से भरी जायें। उत्तर पत्रक में भरी गयी सूचना को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबर आदि से मिटाया नहीं जाये।
सामान्य अनुदे
1- अन्तिम नियत तिथि व समय के पश्चात् किसी भी स्तर के आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अपेक्षित सूचनाओं से रहित तथा ऐसे आवेदन पत्र, जिस पर अभ्यर्थी के फोटो अथवा हस्ताक्षर नहीं होंगे, समय से प्राप्त होने पर भी सरसरी तौर पर निरस्त कर दिये जायेंगे।
2- सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन जमा करने की निर्धारित अन्तिम तिथि व समय तक अभ्यर्थी द्वारा ‘ONLINE APPLICATION’  प्रकिया में SUBMIT  बटन को CLICK करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने द्वारा  भरी गयी सूचनाओं का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर लें और उसे सुरक्षित रखें। किसी विसंगति की दशा में अभ्यर्थी को प्रिन्ट आउट आयोग कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
3- आरक्षण/आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबंधित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन में मुदित निर्धारित प्रारूप पर (परिशिष्ट-3) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाये तब वे उसे आयोग को प्रस्तुत करें। एक से अधिक आरक्षित श्रेणी/आयु सीमा में छूट का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी, दी जायेगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, कुशल खिलाडि़यों, राज्य सरकार के कर्मचारी, विकलांगता से ग्रस्त तथा महिला अभ्यर्थियों को, जो उ0प्र0 राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के माने जायेंगे। महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत जाति प्रमाण-पत्र/निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।
4- आयोग अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता के सम्बन्ध में कोई परामर्श नहीं देते हैं, इसलिए उन्हें विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना चाहिये और तभी आवेदन करें जब सन्तुष्ट हो जायें कि वे विज्ञापन की शर्तों के अनुसार अर्ह हैं। पद के लिए वांछित सभी अर्हताएं आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि तक अवश्य धारित करनी चाहिए।
5- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की श्रेणी में केवल पुत्र, पुत्री तथा पौत्र (पुत्र का पुत्र) एवं पौत्रियां (पुत्र की पुत्री) ही आते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से केवल उपयुर्क्त सम्बन्ध ही पर्याप्त नहीं है अपितु अभ्यर्थी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर वास्तव में आश्रित भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों का ध्यान शासनादेश दिनांक 22.1.1982, 08.03.1983 तथा शासनादेश संख्या 3014 कार्मिक-2-1982 दिनांक 18.10.1982 सपठित शासनादेश संख्या-6/1972 कार्मिक-2-1982 दिनांक 15.1.1983 की ओर आकृष्ट करते हुए सूचित किया जाता है कि अब उक्त श्रेणी के अभ्यर्थी आरक्षण विषयक प्रमाण-पत्र शासनादेश संख्या- 1181/79-वि-1-09-1(का) 17-2009 दिनांक 20.08.2009 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी से प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
6- किसी कदाचार, किसी महत्वपूर्ण  सूचना को छिपाने, अभियोजन/आपराधिक वाद लम्बित होने, दोष सिद्ध होने, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी के होने, तथ्यों को गलत प्रस्तुत करने तथा अभ्यर्थन/चयन के सम्बन्ध में सिफारिश करने आदि कृत्यों में लिप्त पाये जाने पर अभ्यर्थन निरस्त करने तथा आयोग की प्रश्नगत परीक्षा व आगामी परीक्षाओं एवं चयनों से प्रतिवारित (Debar) करने का अधिकार आयोग को होगा।
7- यदि अभ्यर्थी को आन-लाइन आवेदन में कोई कठिनाई हो रही है तो दूरभाष द्वारा अथवा Website पर “Contact us” से अपने कठिनाई/समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
8-लिखित परीक्षा हेतु जिलों की सूची परिशिष्ट-2 पर तथा आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्रों का नमूना परिशिष्ट -3 पर उपलब्ध है। इसी प्रकार परीक्षा की योजना तथा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम परिशिष्ट -4 पर तथा मुख्य परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम परिशिष्ट -5 पर उपलब्ध है।
Detailed Application Form
    At the top of the page there is a Declaration. The candidates are advised to go through the contents of the Declaration carefully. Candidate has the option either to agree or disagree with the contents of Declaration by clicking on ‘I agree’ or ‘I do not agree’ buttons. In case the candidate opts to disagree, the application will be dropped, and the procedure will be terminated. Accepting to agree only will submit the candidate’s On-line Application.
Notification Details:
    This section shows information relevant to notification.
Personnel Details:
    This section shows information about candidate’s personal details i.e. Registration Number, Candidate’s Name, Father/Husband’s Name, Gender, Date of Birth, UP domicile, Category, Marital  Status, Email-ID and Contact Number.
Other Details of Candidate
    Other details of candidate shows the information details about UP Freedom Fighter, Ex Army, service duration and your physical deformity.
Education &Experience Details
    It shows your educational and experience details.
 Candidate Address, Photo & Signature details
    Here you  will see your complete communication address and photo with your signature.
Declaration Segment
    At the bottom of the page there is a ‘Declaration’ for the candidates. Candidates are advised to go through the contents of the Declaration carefully.
    After filling all above particulars there is provision for preview your detail before final submission of application form on clicking on “Preview” button.
    Preview  page will display all facts/particulars that you have mentioned on entry time if you are sure with filled  details then click on “Submit” button to finally push data into server with successfully submission report that you can print.
    Otherwise using “Back” button option you can modify your details.
(CANDIDATES ARE ADVISED TO TAKE A PRINT OF THIS PAGE BY CLICKING ON THE “PRINT” OPTION AVAILABLE)
For Other Information:
For other information candidates are advised to select desired Option in ‘Home Page’ of Commisision’s website http://uppsc.up.nic.in


CANDIDATE SEGMENT
CANDIDATE SEGMENT

 

All Notifications/Advertisements
·   NOTIFICATIONS/ADVERTISEMENTS
1.  Candidate Registration
3. Submit Application Form
List of Application Having photo related Objections
·      EXAMINATION SEGMENT
Generate E-Challan/I-Collect for PCS -2013 Main Examination
·      DOWNLOAD SEGMENT
Download Syllabus
Know Your Registration No.
Key Answer Sheets
Download Admit Card for PCS Mains Examination-2013
Print conventional Form and Address Slip for PCS -2013 Main Examination
Results/Marksheet for PCS Prelims Examination-2013
Print Duplicate Registration Slip& Detailed Application Form
·      APPLICATION FORM STATUS
View Application Status
2.  Generate E-Challan/I-Collect
·      ON-LINE FORM SUBMISSION
 




































Regarding Application:
1-  On clicking  “View Application status”  option in  candidate Segment page you can see current status of candidate.
2- On clicking “Result” option in candidate Segment page candidate can see result status of periodically.
3-  “Interview/Exam Schedule”  option in candidate Segment page candidate can see interview and examination schedule details periodically.
4- On clicking “Key Answer Sheet” candidate can download key answer sheet.
5- On clicking “Admit Card/Hall Ticket” candidate can download their Admit Card using with some basic credential of candidate.
6-  On clicking “List of Rejected Candidate” candidate can view rejected candidate list.
7-  On clicking “Syllabus”  candidate can view syllabus of particular examination.
    [Candidates applying on-line need NOT send hard copy of the On-line Application filled by them on-line or any other document/certificate/testimonial  to the Uttar Pradesh Public Service Commission. However they are advised to take printout of the On-line Application and retain it for further communication with the UPPSC.] [The Candidates applying for the examination should ensure that they fulfill all eligibility conditions for admission to examination. Their admission at all the stages of  the examination will be purely provisional subject to satisfying the prescribed eligibility conditions]. UPPSC takes up verification of eligibility conditions with reference to original documents at  subsequent stages of examination process.
LAST DATE FOR RECEIPT OF APPLICATIONS: On-line  Application process must be completed (including filling up of Part-I, Part-II and Part-III of the Form) before last date of form submission according to advertisement, after which the Web. Link will be disabled.

परिशिष्ट 2
जिन नगरों में परीक्षा आयोजित की जायेगी वे निम्न प्रकार है :-
इलाहाबाद, लखनऊ ।

परिशिष्ट 4
सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2015 का पाठ्यक्रम
एक प्रश्नपत्र             समय-दो घंटे              पूर्णांक-150
Part-1 (Total No. of Question-50 on General Knowledge)
It will Include day to day happenings around India and the World with special reference to :-
Topics                                              No. of Question
(a) General Science                                 8
(b) Current Events of National and International Important     10
(c) History of India                                  8
(d) Indian National Movement                        8
(e) Indian Polity & Economy                          8
(f) World Geography and Population                  8
Candidates are expected to have general awareness about the above topics Part-II  (Total No. of Question-100 on Law):-
It will cover the following Acts and Law with No. of question indicated as under:-
Topics                                              No. of Question
1. Indian Penal Code                                35
2. Indian Evidence Act.                              25
3. Criminal Procedure Code                          25
4. U.P. Police Act. And Regulations under this Act.    15

परिशिष्ट 5
सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2015 का पाठ्यक्रम
(अ) लिखित परीक्षा                                             अंक
1. सामान्य ज्ञान                                            100 अंक
2. सामान्य हिन्दी (प्रश्न पत्र हाई स्कूल स्तर का होगा)              100 अंक
3.क्रिमिनल ला एण्ड प्रोसीजर (पुलिस ऐक्ट एण्ड रेग्यूलेशन सहित      
  ला डिग्री स्तर का)                                         100 अंक
4. ला आफ एविडेन्स
(जिसमें डायरेक्ट तथा एप्लायड प्रश्न सम्मिलित होंगे ला
   डिग्री स्तर का)                                           100 अंक
सभी प्रश्न पत्रों की अवधि तीन घंटे होगी।
(ब) व्यक्तित्व परीक्षा                                         50 अंक    
1. अभ्यर्थी की उपयुक्तता का परीक्षण उसकी क्षमता, चरित्र, व्यक्तित्व और शारीरिक सौष्ठव पर सम्यक ध्यान देते हुए उसकी श्रेष्ठता के संदर्भ में किया जायेगा।
2. साक्षात्कार में प्राप्त किए गए अंकों को लिखित प्रश्न पत्रों में प्राप्त किए गये अंकों में जोड़ कर अभ्यर्थी का स्थान दोनों के कुल योग पर निर्भर करेगा।